Superstar Allu Arjun – को कोर्ट से मिली नियमित जमानत।

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘ पुष्पा 2 : द रुल ‘ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसके लिए फैंस के बीच में काफ़ी उत्साह देखने को मिला है। और इसी उत्साह को लेकर फैंस के बीच में फिल्म ‘ पुष्पा 2 ‘ स्क्रीनिंग के वक्त थिएटर्स में भागा दौड़ी मच गई थी। इसी के चलते फैंस को घायल होने का खतरा था जिसके लिए अल्लू अर्जुन पर हैदराबाद में संध्या थियेटर्स मामले का केस भी लगाया गया था जो 4 दिसंबर को हुआ था। और तब एक्टर अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट की ओर से रेग्युलर जमानत दे दी थीं । लेकिन इसकी सुनवाई 3 जनवरी को हुई थी जिसके लिए एक्टर नामपल्ली में मेट्रोपॉलिटन क्रिमिनल कोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद कोर्ट ने हैदराबाद संध्या थियेटर्स मामले से राहत देने वाला फैसला सुनाते हुए एक्टर को नियमित जमानत दे दी है और उन्होंने जमानत की राशि भी जमा की थी। कोर्ट की ओर से जमानत की शर्त के तहत 50 हजार रुपए और दो जमानती पेश करने का निर्देश दिया था।

Read More   –    CUET PG 2025

Superstar Allu Arjun

‘ पुष्पा 2 ‘ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड।

Superstar Allu Arjun

इन सब के बाद भी अल्लू अर्जुन की फिल्म पर कोई असर नहीं पढ़ रहा है फैंस के बीच अभी भी ‘ पुष्पा 2 ‘ को लेकर उत्साह वैसा का वैसा ही है। बिल्कुल भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है यह फिल्म आगे चलकर जो रिकॉर्ड तय करेगी। वह तोड़ पाना किसी भी फिल्म के लिए आसान नहीं होगा। 31 वे दिन भी पुष्पा 2 की कमाई पर कोई ऐसा नहीं हो रहा है उसने लगभग हिंदी में 1200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। अब इसकी टोटल कमाई 1800 करोड़ रुपए हो चुकी है लेकिन यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। क्योंकि बॉक्स ऑफिस के रिजल्ट आने के बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक 1799 करोड़ रुपए बताए गए थे। इस फिल्म ने ‘ पठान ‘ , ‘ जवान ‘ और ‘ बाहुबली 2 ‘ जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिए हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदांना और बाकी स्टार ने जो स्क्रीन प्ले दिखाया है वह फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। और सुकुमार के निर्देश में बनी यह फिल्म थिएटर्स के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी। इसके बाद ‘ पुष्पा 3 ‘ भी आएगी जो की फांस के लिए बहुत खुशी की बात है।

Superstar Allu Arjun

इस फिल्म के साथ कई और मूवी भी रिलीज हुई थी लेकिन ‘पुष्पा 2 ‘ के सामने कोई नहीं टिक पाई। जिसमें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश ( Varun Dhawan and Keerthy Suresh) की फिल्म ‘ बेबी जॉन ‘ और नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा ( Nana Patekar and Utkarsh Sharma ) की फिल्म ‘ वनवास ‘ भी शामिल है। यह फिल्में थिएटर्स में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है इसलिए रिलीज के बाद कुछ ही दिनों में लाखों की गिनती में सीमट गई थी। लेकिन अब 2025 आ गई है और उसमें यह देखना दिलचस्प होगा की ‘ पुष्पा 2 ‘ को कौन सी मूवी टक्कर दे पाती है। और 10 जनवरी को कियारा आडवाणी और रामचरण की फिल्म ‘ गेम चेंजर ‘ ( Game Changer ) भी रिलीज होनी है। देखते हैं रामचरण की फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘ पुष्पा 2 ‘ को टक्कर दे पाती है या नहीं।

Leave a Comment