इस दिवाली पर 1 नवंबर को ना सिर्फ ‘ भूल भुलैया 3 ‘ बल्कि अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म जिसके निर्देशक रोहित शेट्टी हैं ‘ सिंघम अगेन ‘ फिल्म भी रिलीज होगी। एक ही तारीख को रिलीज होने वाली यह दोनों फिल्म में खास तोड़ मुकाबला होगा। ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन ने ‘ भूल भुलैया 3 ‘ ( Bhool Bhulaiyaa 3 ) के लिए पिछली बार से तीन गुना ज्यादा चार्ज किया है। वही सबसे कम चार्ज तृप्ति डिमरी को मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति डिमरी , विद्या बालन , माधुरी दीक्षित इन तीनों की फीस भी मिलाकर कार्तिक आर्यन के बराबर नहीं होगी। यह फिल्म 150 करोड़ के बजट में तैयार की गई है। पिछली बार ‘ भूल भुलैया 2 ‘ के लिए कार्तिक आर्यन ने 15 करोड़ चार्ज किए थे। और यही ‘ भूल भुलैया 3 ‘ में रूह बाबा का किरदार निभाने के लिए कार्तिक आर्यन ने 48 – 50 करोड़ चार्ज किए हैं।
Read More Airtel Best Plan
वही तृप्ति डिमरी ने इस फिल्म के लिए सिर्फ 80 लाख चार्ज किए हैं। और पहले पार्ट में मंजुलिका का रोल निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन ने पार्ट 3 में मंजुलिका का किरदार निभाने के लिए उन्होंने 8 से 10 करोड़ चार्ज किया है।
इस दिवाली पर दो बड़े निर्देशक की बॉलीवुड फिल्में एक ही तारीख पर रिलीज होगी :
इस बार भूल भुलैया 3 में एक नहीं दो-दो मंजुलिका रूह बाबा से लड़ती हुई नजर आएंगी। देखना यह रहेगा कि इस दिवाली पर दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली है। जहां एक तरफ रोहित शेट्टी की फिल्म एक्शन से भरपूर ‘ सिंघम अगेन ‘ है और जिनमें अक्षय कुमार , अजय देवगन , रणवीर सिंह जैसे उम्दा कलाकार है। वहीं दूसरी तरफ अनीस बज्मी की फिल्म हॉरर कॉमेडी से भरपूर ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज होगी। जिनमें तृप्ति डिमरी , विद्या बालन , माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन जैसी हस्तियां हैं।
इस साल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की फिल्म भी बहुत कम दिखाई दी है। सिवाय ‘ स्त्री 2 ‘ के , शाहरुख खान की फिल्म ‘ जवान ‘ के मुकाबले ‘स्त्री 2 ‘ ( Stree 2 ) ही दूसरे नंबर पर बॉक्स ऑफिस पर आती है। जिसने 600 करोड़ का टारगेट को पार किया है। वही बात करें तो रितिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर ‘ ( Fighter ) ने भी 212.31 करोड़ रुपए कमाई की थी। वहीं दूसरी ओर तेलुगू में ‘ कल्की ‘ ( Kalki ) फिल्म ने 294 करोड़ रुपए कमाई थे। और अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान ‘( Shaitaan ) ने भी 149 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब देखना यह होगा कि आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना क्या कमाल दिखाती है। क्योंकी बॉक्स ऑफिस की हालत खराब ही चल रही है क्या यह बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड को चैलेंज कर पाती हैं।
BIGG BOSS 18 : सलमान खान ने वीकेंड के वार पर चाहत पांडे को किया सपोर्ट और सब की लगाई बाट।
Bigg Boss 18 में दूसरे वीकेंड के वार पर सलमान ने सब की बाट लगाई और चाहत पांडे को सपोर्ट किया। ‘Bigg Boss 18’ प्रीमियर से ही घर वाले चाहत पांडे को टारगेट कर रहे हैं उनका मजाक उड़ाते हैं जिसको लेकर सलमान खान ( Salman Khan) चाहत पांडे को बचाते हुए नजर आए । और जो राशन को लेकर बवाल मच रहा था जिसमें अविनाश मिश्रा ने चिकन के पीछे शिल्पा शिरोडकर को रुला दिया था। सलमान ने इन्हीं मुद्दों के बारे में भी बात की और सबको फटकार लगाई। विवियन डिसेना और रजत दलाल से लेकर अविनाश मिश्रा तक अच्छे से सबकी क्लास लगाई। फिर सलमान ने घरवालों को बताया कि उनके लिए एक बेसिक राशन था , बस उन्हें लग्जरी राशन चाहिए था, जिसके लिए भूख हड़ताल ड्रामा किया।
3 thoughts on “Bhool Bhulaiyaa 3 : कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा चार्ज किया है।”