Bigg Boss 18 – भारत में प्रसिद्ध टीवी शो

Hello Bloggers , आप सभी का News Tadka ब्लॉक में स्वागत है इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे कि बिग बॉस रियलिटी शो में कौन-कौन से नए चेहरों ने दस्तक दी उन सब से आपको रूबरू कराएंगे Colours TV के मशहूर रियलिटी शो ‘ बिग बॉस ‘ लौट आया है।जिसमें एक बार फिर सलमान खान(Salman Khan) छोटे पर्दे पर होस्ट करते हुए नजर आएंगे । यह इस शो का 18 सीजन है और इस बार बिग बॉस में कुल 18 कंटेस्टेंट आ चुके हैं। जिनमें से चाहत पांडे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, तेजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, नायरा एम बनर्जी, चुम दरंग , करण वीर मेहरा, रजत दलाल , अरफीन खान , सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना , एलिस कौशिक, ईशा सिंह, मुस्कान बामने , हेमा शर्मा और गुणरत्ना सदावर्ते शामिल हुए हैं।

Read More  Bhool Bhulaiyaa 3

Bigg Boss 18

इन बीच 5 खिलाड़ियों ने News18Hindi से खास बातचीत की। और इस सीजन को धीरे-धीरे पसंद किया जा रहा है देखना दिलचस्प होगा कि बाकी सीजन के मुकाबले यह सीजन कैसा रहेगा।

2024 ki blockbuster movie :

Bigg Boss 18

11 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘ Jigra‘ फिल्म थिएटर में अपना जादू धीरे-धीरे दिखा रही थी। लेकिन सोमवार की कलेक्शन में इतना फर्क आ जाएगा यह नहीं पता था सोमवार को फिल्म जिगर मुंह के बल गिरी है। इस फिल्म की कहानी में आलिया भट्ट बड़ी बहन के रोल में और एक्शन करते हुए नजर आई हैं और वेदांग रैना उनके छोटे भाई के रोल में नजर आएं हैं। अंकुर ( वेदांग रैना) छूटे ड्रग्स कैस मैं पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती हैं और उन्हें फांसी की सजा भी सुनाई जाती है। तो उनकी बहन सत्य (आलिया भट्ट) अपने भाई अंकुर को बचाने के लिए हर एक मुमकिन कोशिश करती है। इस फिल्म की कहानी भाई बहन के रिश्ते के इर्द-जिद घूमती है। और भाई बहन के रिश्ते को दर्शाती है। यह फिल्म अभी तक 26 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है।

Bigg Boss 18

वहीं दूसरी ओर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विकी विद्या का वह वाला वीडियो ‘ भी रिलीज हुई है। यह फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी फ़िल्म है सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म भी धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तृप्ति डिमरी की यह फिल्म ,आलिया भट्ट की फिल्म के साथ रिलीज की गई है और तृप्ति की यह फिल्म आलिया भट्ट की फिल्म से अच्छी साबित हो रही है।

लेकिन इन दोनों फिल्म से भी बड़ी फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) की फिल्म ‘ वेट्टैयन ‘ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है फिल्म तमिल भाषा में ज्यादा कमाई कर रही है। इस फिल्म ने कम से कम दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लोगों को सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की या जोड़ी काफी पसंद आ रही है। अमिताभ बच्चन एक जज की भूमिका में नजर आए हैं।

अब ‘ स्त्री २’ ( Stree 2) अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है अब देखना यह रहेगा कि वह अमेजॉन प्राइम वीडियो पर क्या कमाल दिखाती है । क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर तो उसने बहुत तहलका मचाया था।

Bhool Bhulaiyaa 3 : भूल भुलैया 3 में विद्या बालन वापस आ चुकी है।

Bigg Boss 18

फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है और यह अभी से ही लोगों के दिल में अपना जादू बिखेर रही है । भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है। विद्या बालन फिर मंजुलिका के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म इस दिवाली यानी 1 नवंबर को रिलीज होगी ।

Leave a Comment