बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेस्ट एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जिनमें दीपिका पादुकोण भी शामिल है । इंडस्ट्री में आने के बाद उन्हें फैंस के द्वारा बहुत प्यार दिया गया। जिससे वह इस इंडस्ट्री की लेडी बॉस मानी जाती है। उनकी फिल्मों की बात करें तो , दीपिका ने कई हिट फिल्में दि हैं जिनमें ‘ पठान ‘ , ‘ जवान ‘ , ‘ ये जवानी है दीवानी ‘ , ‘ पद्मावत ‘ और ‘ सिंघम अगेन ‘ समेत अन्य फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई है। जिसने दीपिका पादुकोण को इस इंडस्ट्री की बॉस लेडी बना दिया है। नैना तलवार से लेकर शक्ति शेट्टी के रोल तक दर्शन होने काफी पसंद किया है। जिससे यह इंडस्ट्री में ये पोजीशन हासिल हुई है। उन्होंने अपनी पिक्चरों के हर एक रोल को बहुत बखूबी से निभाया है और उनके फैंस ने उन्हें न सिर्फ रोमांटिक बल्कि एक्शन मूवी भी करते हुए देखा है।जो की फैंस ने उनके एक्शन को काफी पसंद किया हैं अभी हाल ही में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। दीपिका पादुकोण सिर्फ एक वाइफ और एक्टर नहीं बल्कि अब एक मां भी है फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका अपने फैंस को किस तरह के रोल से एंटरटेन करती हैं।
Read More – Superstar Allu Arjun
‘ ये जवानी है दीवानी ‘ थिएटर्स में री रिलीज हुई है।
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ ये जवानी है दीवानी ‘ सिनेमाघरों में ( 2013 ) में रिलीज हुई थी जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था। और इसकी कहानी से लेकर , इसके गाने तक फैंस ने बहुत प्यार दिया था। इस फिल्म में नैना और बनी की दोस्ती और प्यार दोनों को बहुत पसंद किया गया था। और यह फिल्म में न सिर्फ दोस्ती बल्कि जिंदगी जीने के एक नए तरीके को भी दर्शाती है। ‘ ये जवानी है दीवानी ‘ के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि यह 3 जनवरी को थिएटर्स में फिर रिलीज हो रही है। और आपको बता दे , कि 5 जनवरी को हमारी बॉस लेडी यानी दीपिका पादुकोण का बर्थडे है। उनके लिए यह बहुत अच्छी खबर है कि उनके बर्थडे पर उनकी हिट फिल्म थियेटर्स में री रिलीज होगी।
कि उनकी हिट फिल्मों में से एक फिल्म री रिलीज हो रही है और इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 1.20 करोड़ रुपए कमाए हैं। री रिलीज़ की लिस्ट देखें , तो यह फिल्म ने अच्छी कमाई की है और हो सकता है , इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अभी तो यह हफ्ते भर में और अच्छी कमाई कर सकती है। यह फिल्म के लिए ओपनिंग डे पर 65 हजार एडवांस टिकट की बुकिंग भी हो चुकी थी। ‘बनी ‘ और ‘ नैना ‘ की दोस्ती को , फैंस को फिर से देखने का मौका मिलेगा।रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ( Ranbir Kapoor and Deepika Padukone ) की फिल्म को रणबीर के जिगरी दोस्त और डायरेक्टर आर्यन मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। जो अभी फिलहाल ‘ वाॅर 2 ‘ में बिजी चल रहे हैं। जो ‘ बनी ‘ और ‘नैना ‘ की दोस्ती और प्यार को ऑडियंस ने खूब सारा प्यार दिया। फिल्म ‘ ये जवानी है दीवानी ‘ ने अपने ओरिजिनल रिलीज के समय भारत में बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 188.57 करोड़ों रुपए का किया था। उसे वक्त रणबीर – दीपिका की पिक्चर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।