‘Pushpa 2’ Box Office Collection 2025 – में हुई कमाई की रफ्तार कम ,सोनू सूद की फिल्म ‘ फतेह ‘ हो रही रिलीज।

निर्देशक सुकुमार की फिल्म ‘ Pushpa 2 : The Rule ‘ बीते साल में 5 दिसंबर , 2024 में रिलीज हुई थी और जब से लेकर अब तक वह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। लेकिन एक महीने से ज्यादा इस फिल्म को थिएटर्स में आए हो गया है जिससे अब इसकी कमाई में फर्क आना शुरू भी हो रहा है। और आपको बता दें , कि एमटीवी पर आने वाला रियलिटी शो Roadies के एक सीजन के स्पेशल जज बने सुपरस्टार सोनू सूद अब अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म ‘ Fatah ‘ का 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपकी जानकारी के लिए सोनू सूद की यह फिल्म उनके खुद के निर्देशन में बनी है। सोनू सूद की यह फिल्म थिएटर्स में आने के बाद हो सकता है , कि ‘ पुष्पा 2 ‘ की कमाई में फर्क आ सकता है। लेकिन अब फर्क आने से भी इस फिल्म का नाम बॉक्स ऑफिस के इतिहास में से कोई नहीं मिटा सकता है। क्योंकि एक महीने में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है फिल्म के एक्शन ने लोगों को दीवाना बना दिया है। इसलिए वरुण धवन की फिल्म ‘ बेबी जॉन ‘ ने भी ‘ पुष्पा 2 ‘ के आगे घुटने टेक लिए और वह दूसरे हफ्ते में ही दम तोड़ गई। फिल्म ‘ बेबी जॉन ‘ ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।

Read More   –     ICC Champions Trophy 2025

Pushpa 2' Box Office Collection 2025

फिल्म ‘ Fatah ‘ में Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट की एंट्री।

'Pushpa 2' Box Office Collection 2025

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘ Bigg Boss 18 ‘ की बात करें , तो उसमें वाइल्ड कार्ड के साथ दिग्विजय राठी और कशिश कपूर ने एंट्री की थी। जो दर्शकों को काफी पसंद भी आए थे। लेकिन एलिमिनेशन के टास्क में दिग्विजय को बाहर का रास्ता नापना पड़ा था। जिससे उनके फैंस काफी नाराज भी हुए थे।

'Pushpa 2' Box Office Collection 2025
और दूसरी वर्ल्ड कंटेस्टेंट आई थी। कशिश कपूर भी ‘ बिग बॉस 18’ के हाउस से बेघर हो चुकी हैं। ‘ बिग बॉस 18 ‘ हाउस से बाहर होने के बाद कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी के साथ हुए एलिमिनेशन को देखने के बाद फैंस को काफी बुरा भी लगा था। लेकिन उनके फैंस के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। कि दिग्विजय राठी जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। जी हां किसी और कि नहीं बल्कि सोनू सूद की फिल्म ‘ फतेह ‘ में नजर आएंगे।

'Pushpa 2' Box Office Collection 2025
10 जनवरी को रिलीज हो रही , सोनू सूद की फिल्म ‘ Fatah ‘ में रियलिटी शो Roadies और Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी नजर आएंगे। वह इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। सोनू सूद के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म में दिग्विजय राठी के साथ ही जैकलिन फर्नांडीज और विजय राज भी नजर आएंगे। हाल ही में सोनू सूद संग सोशल मीडिया पर राठी ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दिग्विजय फिल्म ‘ फतेह ‘ का एक फेमस डायलॉग बोलते हुए नजर आए थे। साथ ही सोनू सूद संग वह फिल्म का प्रमोशन करते हुए भी देखें। इस वीडियो में ठीक बचाना कमेंट करते हुए लिखा, ‘ किरदार ईमानदार रखना , जनाजा शानदार निकलेगा। ‘ आपको बता दें , कि यह डायलॉग सोनू सूद की फिल्म का है। आने वाले दिनों में यह देखना जबरदस्त होगा कि सोनू सूद की फिल्म ‘ फतेह ‘ 10 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज के बाद क्या कमाल दिखाती है। यह फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करती है या नहीं।

Leave a Comment