‘ Pushpa 2 : The Rule ‘ के रिलीज होने से पहले ही फ्री रिलीज़ पर ही की तगड़ी कमाई ‌।

Pushpa 2 : The Rule ‘ के लिए लोगों का उत्साह।

Read More   Bhool Bhulaiyaa 3

' Pushpa 2 : The Rule

हम सब जानते हैं की ‘ पुष्पा : द राइज ‘ फिल्म लोगों को कितनी पसंद आई थी और उसने अच्छी खासी कमाई भी की थी। इस फिल्म के लिए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) को नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। अब सुपरस्टार अल्लू अर्जुन तैयार है एक बार फिर अपनी एक्टिंग से थिएटर में धमाल मचाने की लिए। इस फिल्म ने अपने प्री रिलीज पर ही कर ली है धुआंधार कमाई , जी हां इस फिल्म ने अपने प्री रिलीज ही पर 1085 करोड़ रुपए का आंकड़ा सेट कर दिया है।

Pushpa 2 : The Rule ‘ के लिए , फैंसौ को बेसब्री से इंतजार।

जब ‘ Pushpa 2 : The Rule ‘ के टीजर रिलीज पर ही लोगों का उत्साह देखने को मिला। और इस फिल्म ने जो प्री रिलीज़ पर ही अपनी पहली कमाई की है उसे देखकर यही लगता है कि यह फिल्म अच्छी खासी कमाई करने वाली है। पार्ट 1 की सक्सेस के बाद मेकर्स ने दर्शकों के लिए पार्ट 2 को काफी अच्छे से बनाया है टीजर में हमने पुष्पा राज यानी ( Allu Arjun ) का एक भयानक रूप देखने को मिला था इसे देखकर यह कहना मुश्किल नहीं होगा की यह फिल्म बहुत ही शानदार हो होगी। लोगों का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है क्योंकि फिल्म की रिलीजिंग डेट में 1.5 महीना बाकी है। फिल्म में अल्लू अर्जुन , रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल मुख्य किरदार में है फिल्म के निर्देशक सुकुमार जी ने किया हैं ‘ पुष्पा 2 द रूल6 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के थिएटर में रिलीज होगी।

BIGG BOSS 18 : मैं शुरू होने जा रही है एक नई लव स्टोरी?

BIGG BOSS 18

टीवी की दुनिया में पॉपुलर रियलिटी शो ‘ बिग बॉस 18 ‘ में हर बार सीजन में कोई ना कोई नई जोड़ी सामने आती है। इस सीजन में पहले नायरा बनर्जी , शहजादा थामी और करणवीर मेहरा , चाहत पांडे के चर्चे हो रहे थे। लेकिन अब लगता है इस सीजन में प्यार के फूल खिलते हुए नजर आ रहे हैं इस बार घर में एक नई जोड़ी निकाल कर आई है। जो हमारे घर के एंग्री यंग मैन अविनाश मिश्रा और उनकी अच्छी दोस्त ईशा सिंह को लेकर खबरें सामने आई है। आपको बता दे घर वालों को इनके बीच नजदीकीया दिखाई दि हैं जिसके बारे में घर के कुछ सदस्य बात करते हुए भी नजर आए , जो है करणवीर‌ , शिल्पा और रजत यह तीनों एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए हैं। इस सीजन ने लोगों के दिल , दिमाग पर कब्जा करना शुरू कर दिया है यह सीजन दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

‘ GADER 2 ‘के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा , अब सुपरस्टार नाना पाटेकर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।

GADER 2 'के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा

1.’ तारा सिंह ‘ और ‘ सकीना ‘ के बेटे ‘ जीते ‘

यानी हमारे उत्कर्ष शर्मा अब फिल्म ‘ बनवास ‘ में नजर आएंगे। इस फिल्म में नाना पाटेकर भी उत्कर्ष शर्मा के साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे , यह देखना दिलचस्प होगा की दोनों एक साथ कैसे लगते हैं और इस फिल्म की रिलीजिंग डेट मिल गई है। ‘

2. ग़दर एक प्रेम कथा ‘ ‘अपने ‘ और ‘ ग़दर 2 ‘

जैसी फिल्मों के निर्देशक अनिल शर्मा ने दशहरे के मौके पर एक और अच्छी फिल्म लाने की घोषणा की थी। यह फिल्म‌ ‘ बनवास ‘ 20 दिसंबर को सिनेमाघर में दिखाई जाएंगी। यह फिल्म काफी दिलचस्प होगी क्योंकि इस फिल्म की कहानी टाइमलेस थीम पर बात करती नजर आएगी। और यह भी दिखाएंगी की फर्ज , सम्मान और कर्म अपने जीवन को कैसे आकर में डालते हैं।

4 thoughts on “‘ Pushpa 2 : The Rule ‘ के रिलीज होने से पहले ही फ्री रिलीज़ पर ही की तगड़ी कमाई ‌।”

Leave a Comment