सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई , सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ( pushpa 2 : The Rule ) ने पहले दिन से ही थिएटर्स में तहलका मचा दिया था। क्योंकि रिलीज से पहले ही इस फिल्म के लिए दर्शकों के उत्साह को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। ‘ पुष्पा 2 ‘ फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ‘ पुष्पा : पार्ट 1‘ की सक्सेस के बाद फैंस दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे , और पार्ट 2 ने रिलीज के पहले दिन से ही थियेटर्स में तहलका मचा दिया था। लोगों को ‘ पुष्पा 2 ‘ की कहानी और उसका एक्शन बहुत पसंद आया है इस फिल्म की कहानी पहले पार्ट से ही जुड़ी हुई है। पार्ट 1 की कहानी में चंदन की तस्करी करते हुए दिखाई जाती है। वहीं पार्ट 2 में चंदन ही तस्करी की जाती है लेकिन बड़े लेवल तक, जो फैंस को काफी पसंद आया है।
Read more ICC Campions Trophy 2025
Pushpa 2 : The Rule , box office collection :
फिल्म ‘ पुष्पा 2 ‘ ने पहले दिन ही थिएटर्स में 280.91 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म ने ‘ जवान ‘ , ‘ पठान ‘ और ‘टाइगर 3 ‘ जैसी बड़ी फिल्मों के भी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म जोर-शोर से बाकी बड़ी फिल्मों के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है।और वही अपने एक नये रिकॉर्ड्स बनाती जा रही है यहां फिल्म लगातार आंकड़ों में आगे बढ़ती जा रही है। पहले और दूसरे वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई ने अपने घुटने नहीं ठेके, और आगे बढ़ती चली गई। जिससे यह पता चलता है कि यह फिल्म ना सिर्फ बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ेगी बल्कि अपने एक नए रिकॉर्ड को भी कायम कर सकती है। ‘ पुष्पा 2 : द रूल ‘ फिल्म ने अभी तक करीब 1540.42 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म को वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1600 करोड़ के जबरदस्त आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 60 करोड़ पीछे है।
‘ VanVaas ‘ movie : ‘ पुष्पा 2 : द रूल ‘ फिल्म को टक्कर दे पाएगी।
फिल्म ‘ वनवास ‘ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। गदर और ग़दर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के निर्देश में बनी यह फिल्म थिएटर्स में क्या कमाल दिखाएंगी , यह देखना काफी दिलचस्प होगा। इस फिल्म में नाना पाटेकर ( Nana Patekar) , उत्कर्ष शर्मा ( Utkarsh Sharma) और सिमरत कौर ( Simrat Kaur ) लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी पारिवारिक की है गदर और ग़दर 2 फिल्म से जबरदस्त कमाई करने वाले निर्देशक अनिल शर्मा की यह फिल्म थियेटर्स में क्या जादू दिखती है। इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है और इसने पहले दिन 73 लाख रुपए की कमाई की है। ‘ पुष्पा 2 ‘ फिल्म के मुकाबले भले ही यह कमाई कम है लेकिन ये फिल्म के पहले दिन की शुरुआत है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में या फिल्म के आंकड़े बढ़ते हैं या फिर घटते हैं।
फिल्म ‘ पुष्पा 2 ‘ को 17 दिन हो चुके हैं इसके बाद कई फिल्में रिलीज हो रही है जैसे फिल्म ‘ वनवास ‘ 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी। और अब आने वाले दिनों में 25 दिसंबर के दिन यानी ‘क्रिसमस डे’ ( Christmass day ) के मौके पर वरुण धवन ( Varun Dhawan ) और कीर्ति सुरेश ( keerthy Suresh) की फिल्म ‘ बेबी जॉन ‘ रिलीज हो रही है। इन फिल्मों के रिलीज के दौरान यह देखना जबरदस्त होगा कि फिल्म ( Pushpa 2 : The Rule ) को कौन सी फिल्म टक्कर दे पाएगी।
1 thought on “Pushpa 2 : The Rule फिल्म का कलेक्शन 17वें दिन भी जोरदार जारी है।”