हम सभी जानते हैं कि 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन ‘ और अनीस बज़्मी की फिल्म ‘ भूल भुलैया 3 ‘ रिलीज हुई थी। जिसमें ‘ सिंघम अगेन ‘ ने बॉक्स ऑफिस में अपनी अच्छी जगह बनाई हैं जी हां , फिल्म ‘भूल भुलैया 3 ‘ के मुकाबले ‘ सिंघम अगेन ‘ ने बॉक्स ऑफिस में पहले दिन अच्छी कमाई की है। लेकिन 2024 की बड़ी ओपनिंग फिल्म तब भी नहीं बन पाई है क्योंकि 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म ( Stree 2 ) रही है जिसका रिकॉर्ड यह दोनों फिल्में नहीं तोड़ पायी। लेकिन डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पास जो अपने दर्शकों के लिए दिवाली पर बड़ा तोहफा था। वो यह फिल्म ने साबित कर दिया है रोहित शेट्टी ने अपनी इस फिल्म में कई बड़े-बड़े कलाकारों को प्रदर्शित किया हैं। और हर एक कलाकार के किरदारों की एंट्री भी धमाकेदार की है जिससे ये फिल्म और भी ज्यादा शानदार लग रही हैं।
अजय देवगन की पहली बड़ी ओपनर फिल्म बनी , Singham Again –
Read More Pushpa 2 : The Rule
अजय देवगन की बाजीराव सिंघम की कहानी फिल्म सिंघम अगेन के साथ आगे बढ़ाई गई है और इस फिल्म की कहानी रामायण के (सीता जी हरण) का ट्रैक लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ सिंघम अगेन ‘ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में 43.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। और इसके साथ ही सुपरस्टार अजय देवगन की पहली बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है और रोहित शेट्टी के लिए भी यह फिल्म बड़ी ओपनर फिल्म बनी है। जैसा कि हमने सोचा था इन दोनों फिल्मों की थियेटर्स रिलीज में टक्कर हुई पर यह दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस में शानदार प्रदर्शित हुई और इस बीच ‘ सिंघम अगेन ‘ ने बाजी मारी , लेकिन ‘ भूल भुलैया 3 ‘ भी शानदार कमाई कर रही है। उसने भी पहले दिन 35. 50 करोड़ रुपए की कमाई की , लेकिन ‘ सिंघम अगेन ‘ की कलेक्शन से थोड़ा पीछे रह गई। और फिल्म ‘ सिंघम अगेन ‘ की खास बात यह भी है कि रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स में हमारे दबंग हीरो सलमान खान ( Salman Khan ) भी शामिल हो रहे हैं।
Akshay Kumar – की आने वाले साल 2025 में आने वाली है , 6 बड़ी फिल्में।
हमारे खिलाड़ी हीरो यानी अक्षय कुमार की आने वाले साल 2025 में आने वाली है , 6 बड़ी फिल्में जिसमें से कुछ फ्रेंचाइजी फिल्में भी होगी। और फिल्म ‘ सिंघम अगेन ‘ में भी हमें भी लोड में अक्षय कुमार नजर आए हैं हालांकि पिछले कुछ फिल्मों से अक्षय कुमार हमें ज्यादा एंटरटेनमेंट नहीं दे पा रहे हैं। जितना कि वह पहली फिल्मों में देते रहे हैं मगर आने वाले साल में वह पूरी कोशिश में है। जिससे हमारा मनोरंजन बना रहे और कमल की बात ये है कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में कुछ फ्रेंचाइजी फिल्म ऐसी भी है। जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं थिएटर्स में रिलीज होने का। आईए जानते हैं वह कौन सी फिल्में है जो आने वाले साल 2025 में अक्षय कुमार के लिए अच्छी साबित होगी। उनकी पहली फिल्म ‘ स्काई फोर्स ‘ जो 24 जनवरी को रिलीज होगी और दूसरी फिल्म ‘ शंकर ‘ जो 14 मार्च को रिलीज होगी। तीसरी फिल्म ‘ जाॅली एलएलबी 3 ‘ भी 11 अप्रैल को रिलीज होगी और ‘ हाउसफुल 5 ‘ भी लेकर आने वाले हैं जो 6 जून को रिलीज होगी। इसके बाद ‘ वेलकम 3 ‘ और ‘ भूत बंगला ‘ फिल्म को भी रिलीज करने वाले हैं।
Доступные серверы HP Proliant, Индивидуальный подход к выбору сервера HP Proliant
серверы hp http://www.servera-hp-proliant.ru .
Can I ask a quick question about your site? https://google.com/?Tibly
RoTibly
yes please
Как выбрать идеальный сервер HP для вашего бизнеса
серверы hp купить https://www.kupit-server-hp.ru/ .
Uncover the advantages of online schools in Louisiana
Online Schools in Louisiana http://onlineschoolla8.com .
Best Online Schools for Colorado Residents, Find Your Perfect Online Program in Colorado, Choose from the Best Online Schools in Colorado, Find the Right Online Program for You, Top-Rated Online Schools in Colorado.
Online Schools in Colorado https://onlineschoolco1.com/ .