‘ Singham Again ‘ मूवी में (Salman Khan) यानी हमारे दबंग हीरो चुलबुल पांडे की एंट्री को , रोहित शेट्टी ने खुद किया कंफर्म।

हम सभी जानते हैं कि अभी सलमान खान ( Salman Khan) ‘ बिग बॉस 18 ‘‌ को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान ये वीकेंड के वार पर सुपरस्टार अजय देवगन और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए वीकेंड के वार पर आए , और सलमान खान से मुलाकात की। वही रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के मंच पर सलमान खान से कहा ‘ काॅप यूनिवर्स में स्वागत है ‘। यहां सुनकर फैंस के मन में उम्मीद जाग गई है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ सिंघम अगेन ‘ मूवी में सलमान खान यानी हमारे चुलबुल पांडे की एंट्री हो सकती है। हालांकि अभी पूरी तरह से कंफर्म नहीं है लेकिन यहां सुनकर उम्मीद जताई जा रही है और फिल्म में सलमान खान की एंट्री होगी या नहीं , या फिर यह पब्लिसिटी स्टंट है या सच , यह तो हमें 1 नवंबर को ही पता चलेगा। जब यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी।इसके बाद रोहित शेट्टी बिग बॉस के हाउस में एंट्री करते हैं जहां वह कंटेस्टेंट के साथ एक टास्क में खड़े दिखते हैं और अन्य कंटेस्टेंटों का टारगेट बनते हुए नजर आते हैं वही इस प्रोमो देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया I

Read More  UP Medical College

 Singham Again ' मूवी में (Salman Khan)

इस पर एक पेंसिल ना लिखा की अजय सर अच्छे हैं , लेकिन सलमान खान तो सलमान खान ही है और फिल्म ‘ सिंघम अगेन ‘ को लेकर एक्साइटमेंट भी जताया। इसके बाद वही बिग बॉस के हाउस में सारे कंटेस्टेंटों ने फिल्म को लेकर रोहित शेट्टी को बधाइयां दी और अपनी एक्साइटमेंट भी जताई। इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार मौजूद है जो रीड रोल में नजर आएंगे। सुपरस्टार अजय देवगन , अक्षय कुमार , रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण , करीना कपूर , टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार फिल्म में नजर आएंगे।

 Singham Again ' मूवी में (Salman Khan)

इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है अब देखना यह है , कि दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म लोगों के बीच क्या कमाल दिखाती है। इस फिल्म की कहानी मैं श्री ‘रामायण’ ( Ramayan ) का सीता जी हरण का ट्रैक दिखाया गया है। जिसमें बाजीराव सिंघम की पत्नी का हरण हो जाता है और उनको बचाने के लिए सिंघम हर मुमकिन कोशिश करते हैं जिसमें उनके साथ देने के लिए कई लोग उनकी मदद भी करते हैं बाकी की कहानी आपको 1 नवंबर , यानी फिल्म के रिलीज पर ही दिखेगी। आपको बता दे की दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही , इस फिल्म के साथ-साथ ‘ भूल भुलैया 3 ‘ फिल्म भी रिलीज होगी। जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है।

Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म का गाना ‘आमी जे तोमार 3.0’ में पर डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) लाइफ परफॉर्मेंस देती नजर आई।

Bhool Bhulaiyaa 3

भूल भुलैया 3 के गाने ‘ आमी जे तोमार 3.0 ‘ के लॉन्च पर विद्या बालन के साथ-साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आई। फिल्म के आईकॉनिक गाने ‘आमी जे तोमार’ पर माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने लाइव परफॉर्मेंस दी। यह परफॉर्मेंस के बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देख लोग तारीफ भी कर रहे हैं। इस बार फिल्म में दो मंजुलिका नजर आयेंगी जिनका सामना रुह‌ बाबा करेंगे। और इस फिल्म की कहानी में एक सिंहासन को लेकर दो मंजुलिका आपस में लड़ती हुई नजर आएंगी। ‘ आमी जे तोमर 3.0 ‘ गाने को श्रेया घोषाल ही गाया है और इसके लिरिक्स समीर ने लिखे हैं। जबकि इस गाने को अमाल मलिक ने क्रिएट किया है कोरियोग्राफर चुन्नी प्रकाश ने इस गाने को क्लासिकल फार्म में कोरियोग्राफ किया है।

            (App Link)

   https://app.pavotvdownload.cc/en-US/app?from=android

1 thought on “‘ Singham Again ‘ मूवी में (Salman Khan) यानी हमारे दबंग हीरो चुलबुल पांडे की एंट्री को , रोहित शेट्टी ने खुद किया कंफर्म।”

Leave a Comment